हैलो दोस्तों, आज मैंने इस पोस्ट में बात करने वाला हूं ADCA क्या है और ADCA Ka Full Form Kya Hai. अगर आप ADCA के बारे में पूरी डिटेल्स में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें.
आजके टाइम जब किसी भी लोग 12th क्लास पास कर लेते है तो उनके मन में कंप्यूटर कोर्स करने की इच्छा होती है और इसके लिए अपने आसपास कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेना चाहते है.
लेकिन जब लोग एडमिशन के लिए जाते है तब वो confuse हो जाते है की कौनसा कोर्स अच्छे होगा ताकि अपने आने वाले दिनों में काम आये.
बैसे तो बहुत सारे कंप्यूटर कोर्स है जो लोग 12th क्लास पास करने की बाद कर सकते है, लेकिन इन में से सबसे पोपुलर और अच्छे कोर्स है ADCA, यह कोर्स करने की बाद लोग किसी भी सरकारी या प्राइवेट कंपनी में नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते है.
Contents
- ADCA Kya Hai – ADCA Ka Full Form
- ADCA Ka Full Form Kya Hai
- ADCA Course Ki Fayde – ADCA Ka Full Form
- ADCA Course Ki Syllabus – ADCA Ka Full Form
- ADCA क्या है – ADCA Ka Full Form
- ADCA Ka Full Form
- ADCA कोर्स का फीस क्या है – ADCA Ka Full Form
- एडीसीए कोर्स कहां से करें – ADCA Ka Full Form
- ADCA Course Syllabus – ADCA Ka Full Form
- ADCA करने के फायदे – ADCA Ka Full Form
- एडीसीए क्या है – ADCA Ka Full Form
- ADCA Ka Full Form
- ADCA के बाद नौकरिया – ADCA Ka Full Form
- एडीसीए कोर्स के एलिजिबिलिटी – ADCA Ka Full Form
ADCA Kya Hai – ADCA Ka Full Form

ADCA कंप्यूटर कोर्स की एक पोपुलर डिप्लोमा कोर्स है जो प्राइवेट और सरकारी इंस्टिट्यूट में किया जाता है.
अगर आप प्राइवेट इंस्टिट्यूट में यह कोर्स करना चाहते है तो आपको किसी तरह की योग्यता की जरुरत नहीं पड़ेंगे, यानि अगर आप 10th क्लास पास किया है तो यह कोर्स कर सकते है और यदि आप 12th क्लास पास किया है तो भी आप यह कोर्स कर सकते है.
लेकिन अगर आप सरकारी किसी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में यह कोर्स करना चाहते है तो आपको 12th क्लास पास करना होगा. अगर आप 12th क्लास पास नहीं किया है तो आप सरकारी इंस्टिट्यूट में ADCA कोर्स नहीं कर सकते है.
अब मैं आपको बता दो की अगर आप 12th क्लास पास नहीं कर पाया तो आप किसी भी प्राइवेट इंस्टिट्यूट में यह कोर्स करने के लिए जाये.
एक बात याद रखे की प्राइवेट इंस्टिट्यूट में कोर्स की फीस थोड़ा सा ज्यादा होता है सरकारी इंस्टिट्यूट के तुलना में.
ADCA Ka Full Form Kya Hai
कंप्यूटर कोर्स की लगभग सभी कोर्स के नाम संक्षेप में रखा गया है, चाहे वो बेसिक कोर्स हो या एडवांस कोर्स हो क्योंकि ये सभी कोर्स के नाम बहुत लंबा होती है. जितने भी लोग कंप्यूटर का कोर्स करते है उनके लिए लंबा कोर्स नाम के तुलना में संक्षेप नाम याद रखने में आसान होता है.
ADCA Ka Full Form:
Advance Diploma in Computer Application
A – Advance
D – Diploma
C – Computer
A – Application
ADCA Full Form In Hindi:
कंप्यूटर एप्लीकेशन में एडवांस डिप्लोमा
ADCA Course Ki Fayde – ADCA Ka Full Form
ADCA कोर्स उन लोगों के लिए सबसे अच्छे है जिस लोगों का कंप्यूटर के बारे में कोई भी ज्ञान नहीं है क्योंकि इस कोर्स में कंप्यूटर की बेसिक ज्ञान से लेकर एडवांस तक सीखाया जाता है.
लेकिन उससे ज्यादा फायदे उन लोगों के लिए है जिसने 12th या ग्रेजुएशन के बाद सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते है.
आजके टाइम सरकारी किसी भी नौकरी के लिए जब लोग अप्लाई करते है तब उन लोगों को कंप्यूटर सर्टिफिकेट की डिमांड किया जाता है, चाहे वो नौकरी छोटा हो या बड़ा हो.
अगर आप भी 12th या ग्रेजुएशन पूरा करने की बाद सरकारी नौकरी करना चाहते है तो आप जरुर कंप्यूटर की किसी भी एक एडवांस कोर्स को पूरा करे, जैसे ADCA.
सरकारी नौकरी के अलावा और कोई सारे फायदे है ADCA कोर्स की. अगर आपका पढ़ाई के बाद सरकारी नौकरी न मिले तो भी आप किसी भी प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर सकते है, क्योंकि कंपनी में बहुत सारे काम होती है जो कंप्यूटर की द्वारा पूरा किया जाता है.
ADCA कोर्स की और एक फायदे यह है अगर आप 12th के बाद computer engineering के लिए एडमिशन लेना चाहते है तो आपको यह कोर्स करना बेहद जरुरी है, क्योंकि computer engineering के लिए कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होना चाहिए.
ADCA Course Ki Syllabus – ADCA Ka Full Form
कंप्यूटर कोर्स का सिलेबस की मतलब होता है कंप्यूटर का सॉफ्टवेयर/एप्लीकेशन. कंप्यूटर में जितने भी काम होती है वो सभी सॉफ्टवेयर की माध्यम से ही होती है.
इंडिया का लगभग सभी कंप्यूटर इंस्टिट्यूट में ADCA कोर्स की सिलेबस same होती है, लेकिन कुछ इंस्टिट्यूट का सिलेबस थोड़ा सा अलग होती है.
जब आप इंस्टिट्यूट में एडमिशन के लिए जायेंगे तब आप उस इंस्टिट्यूट में ADCA कोर्स की सिलेबस को अच्छे से देख लीजिए.
- Computer Information Technology & Computer Fundamentals
- Operating System ( DOS, Windows)
- Desktop Publishing
- Fix Error Programming through C Language
- Web Designing (HTML, CSS, Javascript)
- Accounting with Tally ERP.9
- Photoshop
- C++ Programming
{Next Article About ADCA}
अगर आप कंप्यूटर कोर्स के बारे में सर्च कर रहे हैं तो आपने ADCA का नाम तो सुना ही होगा. आज इस पोस्ट में मैं आपको ADCA के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहा हूँ।
अगर आप एक छात्र हैं या किसी कारणवश कंप्यूटर कोर्स करना चाहते हैं तो आपके लिए ADCA के बारे में जानना बहुत ही जरूरी है।
ADCA क्या है – ADCA Ka Full Form
असल में, ADCA कंप्यूटर में डिप्लोमा कोर्स है। ज्यादातर छात्र स्कूल खत्म होने के बाद इस कोर्स को करते हैं, भले ही आप सरकारी या निजी नौकरी करना चाहते हों, यह कोर्स बहुत काम आता है।
आजकल नौकरी चाहे सरकारी हो या प्राइवेट, इसके लिए कंप्यूटर का ज्ञान होना बहुत जरूरी है। ADCA कंप्यूटर कोर्स करने के बाद डिप्लोमा सर्टिफिकेट मिलता है।
ADCA Ka Full Form
कंप्यूटर से जुड़े सभी कोर्स, लगभग सभी का फुल फॉर्म होता है। इसी तरह ADCA का फुल फॉर्म “एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन” है।
ADCA कोर्स का फीस क्या है – ADCA Ka Full Form
हर इंस्टिट्यूट में इस कोर्स की फीस अलग-अलग है। अगर आप यह कोर्स किसी सरकारी संस्थान से करते हैं तो इसकी फीस किसी निजी संस्थान से कम होगी।
निजी संस्थान की फीस लगभग 10,000 – 15,000 है। कुछ संस्थान इससे थोड़ा ज्यादा चार्ज करते हैं।
एडीसीए कोर्स कहां से करें – ADCA Ka Full Form
एडीसीए कोर्स आप किसी भी सरकारी या निजी इंस्टिट्यूट से कर सकते हैं। अगर आप इसे किसी सरकारी संस्थान से करना चाहते हैं तो आपके लिए 12वीं पास होना जरूरी है।
अगर आप इसे किसी निजी संस्थान से करना चाहते हैं तो अगर आप भी 10वीं पास हैं तो आप इस कोर्स को कर सकते हैं।
ADCA Course Syllabus – ADCA Ka Full Form
1. Operating System (DOS, Windows, Linux)
2. MS (Microsoft) Office (Word, PowerPoint, Excel)
3. Web Designing (HTML, CSS, Javascript)
4. Forms, Database
5. C++ Programming
6. Accounting with Tally
7. Desktop Publishing (DTP)
8. Internet & Email
9. Photo Editing Software’s
10. Fundamentals of Computers & Information Technology
ADCA करने के फायदे – ADCA Ka Full Form
वैसे तो कंप्यूटर कोर्स करने के बहोत सारे फायदे हैं। अगर हम बात करें कि कोर्स करने के बाद आपको क्या फायदा होगा तो इसके बारे में मैंने नीचे बताया है।
ADCA कोर्स करने के बाद आप किसी भी प्राइवेट कंपनी में जॉब के लिए जा सकते हैं और अगर आप सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो वो भी कर सकते हैं.
कंप्यूटर कोर्स में आपको बेसिक से लेकर एडवांस तक सब कुछ पढ़ाया जाता है, जिससे आप न सिर्फ कंप्यूटर चलाना सीखते हैं बल्कि आपको एक्स्ट्रा एप्लीकेशन का भी ज्ञान होता है।
{Next Article About ADCA}
ADCA कोर्स की सबसे अच्छी बात यह है कि यह कोई भी छात्र कर सकता है चाहे वह 10वीं पास हो या ग्रेजुएशन किया हो। आज हर क्षेत्र में कंप्यूटर का उपयोग बढ़ रहा है, और जिन छात्रों या कामकाजी लोगों को कंप्यूटर का ज्ञान नहीं है, उन्हें बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, तो ADCA कोर्स उन सभी लोगों या छात्रों के लिए बहुत मददगार है। साबित किया जा रहा है।
और यह कोर्स उन्हें कंप्यूटर संचालन और कंप्यूटर पर दिन-प्रतिदिन के काम करने के लिए आवश्यक सभी ज्ञान देता है।
कुछ समय पहले तक लोग डीसीए यानी डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स करते थे, लेकिन अब एडीसीए कोर्स के साथ-साथ जो डीसीए से कहीं ज्यादा एडवांस है, शुरू किया गया है।
आज बहुत सारे युवा, छात्र और कामकाजी लोग हैं जिन्हें कंप्यूटर सीखने की बहुत इच्छा है लेकिन वे नहीं जानते कि कहां से शुरू करें।
तो ADCA कोर्स उन सभी लोगों के लिए बहुत अच्छा कोर्स है, जहां उन्हें जीरो लेवल से कंप्यूटर कॉन्सेप्ट सिखाया जाता है।
एडीसीए क्या है – ADCA Ka Full Form
ADCA एक बेसिक कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स है जिसे कोई भी छात्र 10वीं पास करने के बाद कंप्यूटर क्षेत्र का बुनियादी ज्ञान प्राप्त कर सकता है।
यह कोर्स कंप्यूटर के क्षेत्र में एक छात्र का पहला कोर्स हो सकता है, जिसके बाद वह कंप्यूटर क्षेत्र में नौकरी शुरू कर सकता है, या कंप्यूटर और आईटी क्षेत्र में और अधिक कोर्स करके अपने करियर को अच्छे स्तर पर ले जा सकता है।
आज बड़ी संख्या में छात्र और साथ ही वृद्ध लोग ADCA यानी एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन कोर्स कर खुद को कंप्यूटर लिटरेट बना रहे हैं।
ADCA Ka Full Form
कंप्यूटर से जुड़े सभी कोर्स, लगभग सभी का फुल फॉर्म होता है। इसी तरह ADCA का फुल फॉर्म “Advance Diploma in Computer Application”.
- इंटरनेट और ई-मेल
- कंप्यूटर नेटवर्क
- मल्टीमीडिया कांसेप्ट
- टैली
- विजुअल बेसिक
- कोरल्ड्रॉ
- सी प्रोग्रामिंग
- फोटोशॉप
- C++
- कंप्यूटर फंडामेंटल
- ऑपरेटिंग सिस्टम
- माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस, माइक्रोसॉफ्ट एक्सल
ADCA के बाद नौकरिया – ADCA Ka Full Form
- आईटी इन्फ्राट्रक्चर सुपरवाइजर
- ग्राफ़िक डिज़ाइनर
- डीटीपी ऑपरेटर
- कंप्यूटर ऑपरेटर
- डाटा एंट्री ऑपरेटर
- वेब डेवलपर
- अकाउंटेंट
एडीसीए कोर्स के एलिजिबिलिटी – ADCA Ka Full Form
ADCA कोर्स में शामिल होने के लिए न्यूनतम योग्यता 10वीं है, यानी 10वीं पास कोई भी छात्र इस कोर्स में शामिल हो सकता है।
तो यहां मैं आपको बता दूं कि अगर कोई छात्र 12वीं या ग्रेजुएशन के बाद भी ADCA कोर्स करना चाहता है तो वह कर सकता है।
ADCA पाठ्यक्रम के लिए एक छात्र की आयु कम से कम 14 वर्ष होनी चाहिए और कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है
ये भी पढ़ें :-
- Computer Ka Full Form Kya Hai
- USB Ka Full Form Kya Hai
- DVD Ka Full Form Kya Hai
- DSLR Ka Full Form Kya Hai
- PDF Ka Full Form Kya Hai
तो दोस्तों मैंने आपको बताया है की ADCA क्या है और ADCA Ka Full Form Kya Hai जो आपको जानना बहुत ही जरुरी था.
इस पोस्ट आपको कैसे लगा जरुर मुझे कमेंट करके बताइए. अगर इस पोस्ट के बारे में आपका कोई भी सुझाब है तो भी मुझे बता सकते है.
मुझे उम्मीद है आप इस पोस्ट पढ़के समझ गया है की ADCA Ka Full Form Kya Hai और ADCA के बारे में बहुत कुछ जानकारी.
इस पोस्ट को Social Media जैसे Facebook, Twitter और WhatsApp के माध्यम से आपका दोस्तों के साथ Share करें.
आजके लिए इतना ही, मिलते है नई एक पोस्ट के साथ.
आपका दिन शुभ हो! धन्यवाद!
awesome bro
Thanks
My name Avnish kumar
Sir sabse best corse kon sa hai
Bahut accha laga
Thanks 👍