इस आर्टिकल में मैंने आपको बताने वाला हूँ App Lock Kaise Kare. अगर आप जानना चाहते है की App कैसे लॉक लगाया जाता है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
वैसे तो किसी भी मोबाइल पर आसानी से लॉक लगाया जा सकता है, लेकिन किसी एप्प पर लॉक लगाना थोड़ा मुश्किल है। लेकिन जो पहले से ही जानते है उनके लिए एप्प पर लॉक लगाना आसान है।
App Lock Kya Hai

मोबाइल पर लॉक लगाने के अलावा मोबाइल का किसी एप्प पर भी लॉक लगाया जा सकता है। एप्प पर लॉक लगाने के बाद मोबाइल का और थोड़ा सिक्योरिटी बढ़ जाता है।
एप्प पर लॉक लगाने की बहोत सारे फायदे भी मिलते है, जैसे अगर किसीने आपका मोबाइल के लॉक थोड़ देती है तो वो लॉक लगा हुआ एप्प को इस्तेमाल नहीं कर सकते है।
App Lock Kaise Kare
अगर आप नहीं जानते है की App Lock Kaise Kare तो नीचे दिए गयी वीडियो देखके सीख सकते है।
मुझे उम्मीद है आप उपर दिए गयी वीडियो देखके जान गया है की App Lock Kaise Kare.
App Lock Kaise Kare (Text)
वैसे तो हर मोबाइल में लॉक लगाने का ऑप्शन रहता है जिसके मदद से अपने मोबाइल को सिक्योर किया जा सकता है। लेकिन कुछ लोग किसी स्पेसिफिक एप्प को भी लॉक लगाना चाहते है।
एप्प को लॉक लगाने का बहोत सारे तरीका है, कुछ मोबाइल में सेटिंग से भी एप्प को लॉक लगाया जा सकता है। लेकिन ज्यादातर मोबाइल में सेटिंग से लॉक लगाने का ऑप्शन नहीं मिलते, इसके लिए playstore से लॉक लगाने का एप्प डाउनलोड करना होता है।
मैंने ऊपर जो वीडियो प्रोवाइड किया है एप्प लॉक लगाने के बारे में उसको देखके आप एप्प लॉक लगाना सीख सकते है।
ये भी पढ़ें: