इस पोस्ट में मैंने आपको बताऊंगा की ATM PIN Generate Kaise Kare. अगर आप नयी ATM कार्ड पाते है और इसका PIN बनाना चाहते है तो आप इस आर्टिकल पढ़के बहुत आसानी से यह कर सकते है।
ATM का PIN बनाना इतना मुश्किल नहीं है, आप भी बहुत आसानी से किसी भी नई एटीएम कार्ड का पिन बना सकते है।
ATM PIN Kya Hai

ATM कार्ड इस्तेमाल करने के लिए PIN का जरुरत होता है, बिना PIN से आप एटीएम इस्तेमाल नहीं कर सकते है। PIN का जरुरत तभी पड़ता है जब एटीएम कार्ड से पैसे निकलना होता है।
ATM का PIN बनाने के लिए ATM में जाकर कार्ड को डालके कुछ ऑप्शन सेलेक्ट करके बनाना होता है।
ATM PIN Generate Kaise Kare
अगर आप ATM PIN generate करना जानना चाहते है तो आप नीचे दिए गयी वीडियो देखके सीख सकते है।
मुझे उम्मीद है आप उपर दिए गयी वीडियो देखके जान गया है की ATM PIN Generate Kaise Kare.
ATM PIN Generate Kaise Kare (Text)
बैंक में नई अकाउंट खोलने के बाद अपने घर में पोस्ट ऑफिस के माध्यम से एटीएम कार्ड आता है, इसके अलावा अगर आप नई एटीएम के लिए अप्लाई करते है तो भी कार्ड अपने घर में आता है पोस्ट की माध्यम से।
नई एटीएम कार्ड आने के बाद सबसे पहले इसका पिन generate करना होता है, इसके लिए आपको अपने नजदीक एटीएम मशीन में जाना होगा उसके बाद इसमें एटीएम कार्ड डालना होगा उसके बाद कुछ स्टेप्स को फॉलो करके एटीएम पिन generate किया जाता है।
एटीएम पिन generate करने के बारे में जो वीडियो मैंने आपको ऊपर प्रोवाइड किया है उसको देखके आप बहुत आसानी से एटीएम पिन generate कर सकते है।
ये भी पढ़ें: