हैलो दोस्तों, आज मैंने इस पोस्ट में बात करने वाला हूं Computer Ka Full Form Kya Hai और कंप्यूटर कैसे काम करता है, इसके अलावा आप इस पोस्ट के माध्यम से कंप्यूटर के बारे में कई सारे जानकारी प्राप्त कर सकते है.
अगर आप कंप्यूटर चलाना सीख रही है या पहले से ही कंप्यूटर चलाना जानते है तो आपके लिए Computer Ka Full Form जानना बहुत ही जरुरी है.
आजके टाइम कंप्यूटर हमारे जीवन का एक हिस्सा बन चूका है, क्योंकि कंप्यूटर हमारे कई सारे काम को बहुत आसान कर दिया है.
जो काम इंसान करने में पूरा दिन लग जाता है, वो काम कंप्यूटर कुछ ही मिनट में करके दे सकता है.
कंप्यूटर स्कूल कि एक स्टूडेंट से लेकर दुनिया का बड़े बड़े कंपनी भी अपना काम करने के लिए इस्तेमाल करते है.
आजके टाइम ऐसा कोई कंपनी नहीं है जिसने अपना business के लिए कंप्यूटर इस्तेमाल नहीं करते, क्योंकि कंप्यूटर एक ऐसा चीज है जिसके द्वारा कठिन काम को आसानी से किया जा सकता है.
Contents
Computer Kya Hai
कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, इसका नाम अंग्रेजी “compute” शब्द से बना है, जिसका मतलब गणना करना.
जब कंप्यूटर बनाया गया था, तब इसका मुख्य उद्देश्य था गणना करना. बड़ा बड़ा हिसाब करने के लिए उस टाइम कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता था, जैसे आजके टाइम हम कैलकुलेटर का इस्तेमाल करता हूं.
जब कंप्यूटर का generation बदलके धीरे धीरे इसका develop होते गया तब कंप्यूटर में अलग अलग सॉफ्टवेयर आया जिसका काम अलग अलग होता है.
पुराने दिनों में कंप्यूटर को सिर्फ गणना करने के लिए इस्तेमाल किये जाते थे, लेकिन आजके टाइम कंप्यूटर से आप बहुत सारे काम कर सकते है. जैसे कि email भेजना, मूवी देखना, इन्टरनेट पर ऑनलाइन काम करना, डॉक्यूमेंट बनाना, आदि.
कंप्यूटर ऐसा एक मशीन है जो खुद से कुछ नहीं कर सकते है, किसी भी काम करने के लिए आपको command देना होगा, उसी command के हिसाब से कंप्यूटर काम करता है.
कंप्यूटर में आप जो भी input देंगे वो उस input के हिसाब से processing करके आपको output देंगी, यानि कंप्यूटर किसी डाटा को input के रूप में लेती है और इसको processing करके output के रूप में प्रदान करते है.
कंप्यूटर का मुख्य पार्ट होता है उसका operating system, इसमें आप कोई भी सॉफ्टवेयर डालके अपना काम कर सकते है.
अगर आप कंप्यूटर में data entry का काम करना चाहते है तो इसमें ms office का सॉफ्टवेयर जैसे ms word, ms excel आदि डालने होगा, अगर आप programming का काम करना चाहते है तो आपको programming का सॉफ्टवेयर डालने होगा.
कंप्यूटर में आप जो भी काम करना चाहते है उस हिसाब से सॉफ्टवेयर डालके आप अपना काम कर सकते है.
आप मूवी के बारे में जरुर जानते होंगे, मूवी बनाने के लिए भी कंप्यूटर का इस्तेमाल किया जाता है, और मूवी को एडिटिंग करने के लिए एडिटिंग सॉफ्टवेयर कंप्यूटर में डालके edit करना होता है.
कंप्यूटर में आप अपने जरुरी data को store करके रख सकते है और जब भी आप चाहे उसी data को इस्तेमाल कर सकते है.
पुराने दिनों में ऑफिस का सारे files को पेपर में लिखके रखा जाता था, लेकिन आजके टाइम ज्यादातर ऑफिशियली काम कि files कंप्यूटर में store की जाती है.
Computer Ka Full Form Kya Hai

वैसे तो ज्यादातर लोग Computer Ka Full Form के बारे में सवाल नहीं करते है, लेकिन अगर आप एक स्टूडेंट है तो आपके लिए इसका फुल फॉर्म जानना बहुत जरुरी है क्योंकि जब आप नौकरी के लिए इंटरव्यू में जायेंगे तब आपको Computer Ka Full Form भी पुछा जा सकता है.
यह सवाल केई competitive exam में भी आते है, अगर आप इसका फुल फॉर्म जान लेते है तो उसी exam में आप आसानी से जवाब दे सकते है.
Computer Ka Full Form –
Commonly Operated Machine Particularly Used in Technical and Educational Research.
C – Commonly
O – Operated
M – Machine
P – Particularly
U – Used
T – Technical
E – Educational
R – Research
Computer Full Form In Hindi –
सी – आम तौर पर
ओ – संचालित
एम – मशीन
पी – विशेष रूप से
यू – प्रयूक्त
टी – तकनीकी
ई – शैक्षणिक
आर – अनुसंधान
Computer Kaise Kam Karta Hai
अब आप समझ गया है कि कंप्यूटर क्या है और Computer Ka Full Form क्या होता है. ऐसा बहुत सारे लोग होते है जिसने कंप्यूटर तो इस्तेमाल करते है लेकिन कंप्यूटर कैसे काम करता है यह नहीं जानते.
अगर आपको भी जानना है कि कंप्यूटर कैसे काम करता है तो आप नीचे उसके बारे में पढ़के जानकारी प्राप्त कर सकते है.
कंप्यूटर कोई भी काम तीन स्टेप्स में पूरा करते है. पहला है input, दूसरा है processing, और तीसरा है output.

Input : कंप्यूटर में काम करने के लिए सबसे पहले यूजर के द्वारा data डालना होता है, जिसको input कहा जाता है.
Input कई प्रकार की हो सकता है, जैसे कि photos, videos, audio, letter, आदि. इसके अलावा और कई तरह की data है जिसको input कहा जाता है.
Processing : Processing कंप्यूटर का एक internal काम होता है. यह काम यूजर कि command के अनुसार सॉफ्टवेयर के द्वारा की जाती है.
जब आप input में data डालेंगे तब यह कंप्यूटर की सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर दोनों के मदद से process होती है.
Output : कंप्यूटर में input डालने के बाद यह process हो कर output प्रदान करते है, यानि output को आप रिजल्ट भी कह सकते है.
मान लीजिए आप कंप्यूटर का एक दुकान में गए आपका फोटो निकालने के लिए, तो जब आपका फोटो कंप्यूटर में डाला जायेंगे तब इसको input कहा जाएगा, और जब आपका फोटो को तैयार की जाएगा तब इसको processing कहा जाएगा, उसके बाद जब आपका फोटो को print करके निकाल दिया जाएगा तब इसको आप output कह सकते है.
Computer Ke Prakar
आजके टाइम ऐसा बहुत सारे लोग है जिसने कंप्यूटर का इस्तेमाल तो करते है लेकिन यह किस प्रकार का कंप्यूटर है यह नहीं बता पाते.
अगर आप भी कंप्यूटर इस्तेमाल करते है अपने जरुरत के लिए तो आपके लिए भी कंप्यूटर का प्रकार जानना जरुरी है.
पूरा दुनिया में सिर्फ 4 प्रकार का कंप्यूटर मजूद है.
1. Super Computer
2. Mainframe Computer
3. Mini Computer
4. Micro Computer
अब चलिए ये 4 प्रकार कंप्यूटर के बारे में जानते है पूरा डिटेल्स में.
1. Super Computer

Super computer को दुनिया का सबसे ज्यादा शक्तिशाली कंप्यूटर माना जाता है. इस प्रकार कंप्यूटर के price बहुत ज्यादा भी होता है.
आम लोगों के लिए सुपर कंप्यूटर खरीदना possible नहीं है, और इस तरह की कंप्यूटर आम लोगों के लिए कोई जरुरत भी नहीं होते.
सुपर कंप्यूटर का उपयोग scientist के रिसर्च और बड़े बड़े संगठनों के द्वारा की जाती है.
Google और facebook भी अपने सर्वर का डाटा store करने के लिए सुपर कंप्यूटर का इस्तेमाल करते है. इसके तरह जितने भी बड़ा बड़ा कंपनी है वो सब भी सुपर कंप्यूटर इस्तेमाल करते है.
NASA और ISRO अपने space researching के लिए इस प्रकार का कंप्यूटर इस्तेमाल करते है. Space में राकेट और अन्य यान भेजने के लिए भी सुपर कंप्यूटर का इस्तेमाल की जाती है.
2. Mainframe Computer

मेनफ़्रेम कंप्यूटर एक बहुत ही शक्तिशाली कंप्यूटर है, लेकिन यह सुपर कंप्यूटर कि तरह काम नहीं कर पाते.
मेनफ़्रेम कंप्यूटर का storage और processing power बहुत ज्यादा होता है, यह एक साथ में हजारों यूजर को हैंडल कर पाते है.
इसका processor इतना शक्तिशाली है जो एक साथ में कई प्रकार program को run कर पाते है, इसमें hang होने कि कोई संभावना नहीं होते.
मेनफ़्रेम कंप्यूटर को बड़े बड़े यूनिवर्सिटी, बैंक, हॉस्पिटल, आईटी कंपनी, आदि संगठन अपने काम के लिए इस्तेमाल करते है.
Web hosting कंपनी भी अपने सर्वर के डाटा को स्टोर करने के लिए इस मेनफ़्रेम कंप्यूटर को भी इस्तेमाल करते है.
3. Mini Computer

मिनी कंप्यूटर छोटा business के लिए इस्तेमाल किये जाते है. इसमें एक साथ कई सारे लोग काम कर सकते है. हालांकि यह मेनफ़्रेम कंप्यूटर कि तरह इतना शक्तिशाली नहीं है, लेकिन यह कोई भी काम बहुत तेजी से कर पाते है.
ज्यादातर टाइम मिनी कंप्यूटर को वैज्ञानिक और इंजिनियर के द्वारा अपने छोटे छोटे काम करने के लिए उपयोग करते है.
4. Micro Computer

पुरे दुनिया में ज्यादातर लोग माइक्रो कंप्यूटर का ही इस्तेमाल करते है. माइक्रो कंप्यूटर का साइज बहुत छोटा है और इसका price भी बहुत कम होते है.
हम लोग जो डेस्कटॉप कंप्यूटर, लैपटॉप और नोटबुक आदि इस्तेमाल करता हूं, ये सारे कंप्यूटर माइक्रो कंप्यूटर के अंदर ही आता है.
माइक्रो कंप्यूटर स्कूल कि एक छोटे स्टूडेंट से लेकर बड़े यूनिवर्सिटी का स्टूडेंट भी उपयोग करते है अपने पढ़ाई के लिए.
इस प्रकार के कंप्यूटर का processing पॉवर इतना ज्यादा नहीं होते, लेकिन यह आम लोगों के लिए काफी है अपने किसी भी काम पूरा करने के लिए.
तो दोस्तों मैंने आपको बताया है की Computer Ka Full Form Kya Hai, कंप्यूटर कैसे काम करता है और कंप्यूटर के बारे में बहुत कुछ जानकारी जो आपको जानना बहुत ही जरुरी था.
इस पोस्ट आपको कैसे लगा जरुर मुझे कमेंट करके बताइए, अगर इस पोस्ट के बारे में आपका कोई भी सुझाब है तो भी मुझे बता सकते है.
मुझे उम्मीद है आप इस पोस्ट पढ़के समझ गया है की Computer Ka Full Form Kya Hota Hai.
इस पोस्ट को Social Media जैसे Facebook, Twitter और WhatsApp के माध्यम से आपका आपका दोस्तों के साथ Share करें.
आजके लिए इतना ही, मिलते है नई एक पोस्ट के साथ.
आपका दिन शुभ हो! धन्यवाद!
Nice article
padhkar pahut achhe lage
Thank you aapko hamare post padhne ke liye !!
Bahut saandar post
thanks