हैलो दोस्तों, आज मैंने इस पोस्ट में बात करने वाला हूँ DM Ka Full Form Kya Hai और DM Kya Hota Hai.
इस पोस्ट में आप DM Ka Full Form जानने के साथ साथ DM के बारे में अन्य कई सारे जानकारी भी प्राप्त कर सकते है.
बहुत सारे लोग DM शब्द को लेकर confuse हो जाते है क्योंकि इस शब्द को कई सारे जगह पर अलग अलग तरीके से इस्तेमाल किये जाते है.
लेकिन DM शब्द को खास करके दो ही जगह पर ज्यादा उपयोग किया जाता है जो हर लोगों के लिए जानना बहुत ही जरुरी है.
अगर आप DM Ka Full Form जानने के साथ साथ DM के बारे में पूरी डिटेल्स में जानना चाहते है तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़े.
तो सबसे पहले चलिए जान लेते है की DM Kya Hota Hai …
यह पोस्ट जरूर पढ़ें: Dhara 370 Kya Hota Hai
Contents
DM Kya Hota Hai – DM Ka Full Form

DM एक शोर्ट शब्द होता है और आजके टाइम इस शब्द को खास करके social media में लोग इस्तेमाल करते है.
Social media के अलावा भी हर जिला का जिला अधिकारी को शोर्ट में DM कहा जाता है.
वैसे तो DM शब्द का उपयोग बहुत सारे जगह पर होती है, लेकिन ये दोनों जगह पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है.
बहुत सारे लोग इसका फुल फॉर्म लेकर confuse हो जाते है क्योंकि इसका कई निर्दिष्ट जवाब नहीं है.
और हर DM Ka Full Form अपना अपना जगह पर सही भी होता है.
जब कोई भी लोग आपके साथ DM शब्द लेकर बातचीत करेगा तब आपको यह समझना होगा की वो किस situation में DM का इस्तेमाल कर रही है.
अब चलिए जानते है की social media और जिला अधिकारी के लिए इस्तेमाल होने वाले DM Ka Full Form Kya Hota Hai …
यह पोस्ट जरूर पढ़ें: IPS Ka Full Form Kya Hai
DM Ka Full Form Kya Hai
अगर आप social media जैसे facebook, instagram, twitter आदि इस्तेमाल करते है तो आपको DM का फुल फॉर्म जानना बहुत जरुरी है.
यदि आप अपने जिला अधिकारी के बारे में किसी को शोर्ट में बताना चाहते है तो भी आपको DM का फुल फॉर्म जानना जरुरी हो सकता है.
DM Ka Full Form:
District Magistrate
D – District
M – Magistrate
DM Full Form in Hindi:
जिला अधिकारी
DM Ka Full Form in Social Media:
“Direct Message” या “सीधे संदेश”
DM Kaise Bane – DM Ka Full Form
अगर आप DM यानि District Magistrate बनना चाहते है तो सबसे पहले आपको DM बनने के बारे में सही जानकारी प्राप्त करना चाहिए ताकि आप DM बनने के लिए तैयारी कर पाए.
मैं आपको सबसे पहले बता दो की आप कभी भी सीधे DM नहीं बन सकते है. DM बनने के लिए सबसे पहले आपको UPSC के द्वारा परीक्षा देकर IAS ऑफिसर बनना होगा.
जब आप IAS ऑफिसर बन जायेंगे तब आपका काम के अनुसार धीरे धीरे आपका promotion होगा. Promotion होने के बाद आप DM यानि District Magistrate बन सकते है.
अगर आप अपने पढ़ाई के बाद DM के रूप में अपना करियर बनाना चाहते है तो आप नीचे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करके DM बनने के बारे में बहुत सारे जानकारी प्राप्त कर सकते है.
स्टेप 1. ग्रेजुएशन पूरा करें
DM बनने के लिए सबसे पहले आपको ग्रेजुएशन पूरा करने होगा. अगर आप ग्रेजुएशन पूरा नहीं करते है तो आप DM नहीं बन पाएंगे.
ग्रेजुएशन पूरा करने के लिए सरकार की द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में आप एडमिशन ले सकते है.
जब आपका ग्रेजुएशन पूरा हो जाएगा तब DM बनने के लिए आप आगे जा सकते है.
स्टेप 2. आयु पर ख्याल रखे.
DM बनने के लिए आयु पर ख्याल रखना बहुत जरुरी हो जाता है, क्योंकि अगर आपका आयु लिमिट से ज्यादा हो जाते है तो आपका सब कुछ बर्बाद हो सकता है यानि आप DM नहीं बन पाएंगे.
चलिए जानते है की DM बनने के लिए आयु सीमा क्या क्या है.
General वर्ग के लिए आयु सीमा 21 साल से लेकर 30 साल तक होना चाहिए. अगर आप general वर्ग का है तो आप जल्दी से अपना पढ़ाई पूरा करके IAS के लिए तैयारी करे. क्योंकि अगर आपका आयु 30 साल से ज्यादा हो जाते है तो आप DM नहीं बन पाएंगे.
OBC वर्ग के लिए आयु सीमा 21 से लेकर 33 साल तक है. इस वर्ग की उम्मीदवार का आयु सीमा general उम्मीदवार से 3 साल ज्यादा रखा गया है.
SC/ST वर्ग के लिए आयु सीमा 21 से लेकर 35 साल तक है. इस वर्ग की उम्मीदवार का आयु सीमा general उम्मीदवार से 5 साल ज्यादा है.
स्टेप 3. आईएएस की तैयारी करे
मैंने आपको पहले बता दिया है की DM बनने के लिए सबसे पहले आपको IAS ऑफिसर बनना होगा, उसके बाद जब आपका promotion होगा तब आप DM बन सकते है.
इसलिए सबसे पहले आप IAS की तैयारी करे और उसके बाद आप UPSC का परीक्षा के लिए जाये, क्योंकि IAS बनने के लिए UPSC का परीक्षा देना होता है.
अगर आप UPSC परीक्षा में पास कर लेते है तो आपको IAS ऑफिसर के रूप में क्षेत्र में भेजा जाएगा.
IAS ऑफिसर बनने के बाद धीरे धीरे आपका promotion भी होगा, उसके बाद आप DM यानि District Magistrate बन सकते है.
यह पोस्ट जरूर पढ़ें: WhatsApp Se Paise Kaise Kamaye
डीएम कैसे बने उसके बारे में आप नीचे वीडियो भी देख सकते है…
DM Banne Ke Fayde – DM Ka Full Form
आजके टाइम एक अच्छे DM का सरकार की तरफ से बहुत सारे फायदे भी मिलते है. इसके अलावा समाज में आपको बहुत इज्जत और सम्मान भी मिलेगा जो इंसान के लिए सबसे जरुरी होता है.
जब आप DM बन जायेंगे तब आपको हर महीने में 1 लाख से ज्यादा वेतन मिलेगा और इसके साथ साथ सरकार की तरफ से अन्य कई सारे सुविधा भी आपको दिया जाएगा.
मैं आपको DM बनने की फायदे के बारे में ये थोड़ा सा जानकारी दिया है लेकिन DM बनने के बाद और बहुत सारे फायदे मिलती है जो आप DM बनने के बाद देख पाएंगे.
डीएम के परीक्षा पैटर्न – DM Ka Full Form
DM बनने के लिए आपको UPSC द्वारा प्रायोजित CSE परीक्षा देनी होती है, जिसे पास करने के बाद आप IAS अधिकारी बन जाते हैं, वही IAS अधिकारी पदोन्नति के बाद DM बन जाते हैं, IAS परीक्षा तीन चरणों से होती है, प्रत्येक चरण आपको पास होना होता है, तभी आप IAS यानि DM बन सकते हैं।
प्रारंभिक परीक्षा
इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार को सबसे पहले प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करनी होती है, जिसमें उम्मीदवारों को कुछ प्रश्नों को हल करना होता है, जिसके लिए उम्मीदवारों को एक निश्चित समय भी दिया जाता है.
मुख्य परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा में सफलता प्राप्त करने के बाद, उम्मीदवार को दूसरे चरण के तहत मुख्य परीक्षा पास करनी होती है। इसमें भी उम्मीदवारों से कुछ प्रश्न पूछे जाते हैं, जिन्हें उम्मीदवारों को दिए गए समय अंतराल में हल करना होता है।
साक्षात्कार
इन दोनों परीक्षाओं में सफलता मिलने के बाद उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है, जिसमें उम्मीदवार से कुछ सवाल पूछे जाते हैं। जिसके आधार पर उन्हें इस पद पर नियुक्त किया जाता है।
डीएम के कार्य – DM Ka Full Form
डीएम का पद बहुत जिम्मेदारी वाला होता है। जिस पर पूरे जिले की जिम्मेदारी है। डीएम एक तरह से जिले के मुखिया की तरह होते हैं।
जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी डीएम की होती है।
डीएम जिले में हो रहे अपराधों और सरकारी कार्यों की रिपोर्ट तैयार कर सरकार को भेजते हैं.
प्राकृतिक आपदाओं जैसे भूकंप आदि में लोगों की मदद करने के लिए एक टीम तैयार करता है।
एक डीएम अपने जिले के सभी सरकारी कार्यों की निगरानी करता है।
जिले में पुलिस के काम को नियंत्रित करता है।
डीएम का वेतन – DM Ka Full Form
डीएम का मासिक वेतन 75000 हजार से 1.5 लाख के बीच है, क्योंकि डीएम एक आईएएस अधिकारी हैं, इसलिए डीएम का वेतन भी इसके अंतर्गत आता है और वेतन के अलावा डीएम को कई सुविधाएं भी मिलती हैं। वेतन वरिष्ठ सेवा के अंतर्गत आता है, उनके पास एक निजी आवास और एक निजी वाहन है और कई ऐसी सुविधाएं हैं, जिनका लाभ डीएम को मिलता है।
डीएम को उपलब्ध सुविधाएं – DM Ka Full Form
डीएम किसी जिले का सबसे बड़ा पद होता है, जिस पर कई जिम्मेदारियां होती हैं। डीएम को वेतन के साथ-साथ सरकार की ओर से कई सुविधाएं दी जाती हैं।
डीएम को रहने के लिए अच्छा बंगला, काम करने के लिए नौकर, मुफ्त टेलीफोन, सरकार की ओर से मुफ्त बिजली की सुविधा के साथ-साथ एक सरकारी कार और ड्राइवर भी दिया जाता है।
डीएम बनने के बाद अगर आप उच्च स्तरीय पढ़ाई करना चाहते हैं तो इसका पूरा खर्च सरकार वहन करती है, इसके अलावा एक डीएम को कई सुविधाएं प्रदान की जाती हैं।
ये भी पढ़ें:-
● IPL Full Form: आईपीएल का फुल फॉर्म जानिए हिंदी में
● CBSE Full Form: सीबीएसई का फुल फॉर्म जानिए हिंदी में
● RAM Full Form: रैम का फुल फॉर्म जानिए हिंदी में
● MBBS Full Form: एमबीबीएस का फुल फॉर्म जानिए हिंदी में
● Google Full Form: गूगल का फुल फॉर्म जानिए हिंदी में
तो दोस्तों मैंने आपको बताया है की DM Ka Full Form Kya Hai और DM Kya Hota Hai जो आपको जानना बहुत ही जरुरी था.
इस पोस्ट आपको कैसे लगा जरुर मुझे कमेंट करके बताइए, अगर इस पोस्ट के बारे में आपका कई भी सुझाब है तो भी मुझे बता सकते है.
मुझे उम्मीद है आप इस पोस्ट पढ़के समझ गया है की DM Ka Full Form Kya Hota Hai.
इस पोस्ट को Social Media जैसे Facebook, Twitter और WhatsApp के माध्यम से आपका दोस्तों के साथ Share करें.
आजके लिए इतना ही, मिलते है नई एक पोस्ट के साथ.
आपका दिन शुभ! धन्यवाद!
धन्यवाद, इस पोस्ट को हमारे साथ साझा करने के लिए । आपकी इस पोस्ट से हमने बहुत कुछ सीखा है । ऐसी ही जानकारी आगे और भी हमारे साथ शेयर करते रहिएगा
Thanks so much for sharing all of this great information! I’ve decided to comment more for my business and this information is exactly what I needed to learn. Thanks!
Bahut acchi jankari hai. Aapne DM Full Form or DM KE bare me aney Points ko Bakhubhi Add Kiya hai.
Thanks
dm ke bare apne acchi tarah se bataya
Thanks