हैलो दोस्तों, आज मैंने इस पोस्ट में बात करने वाला हूं Facebook Account Delete Kaise Kare. सबसे पहले आपको यह जानना जरुरी है की Facebook अकाउंट को दो तरीके से बंद किया जाता है, एक है deleting और दूसरा है deactivating.
Contents
Facebook Account Delete & Deactivate Kya Hai
Delete और Deactivate अकाउंट में बहुत ज्यादा अंतर है. अगर आप facebook अकाउंट को deactivate करते है तो इस अकाउंट को आप recovery कर सकते है, लेकिन अगर आप अकाउंट को delete कर देती है तो इसको कभी भी recovery नहीं कर पाएंगे क्यूंकि यह पूरी तरह facebook से permanently delete हो जाती है.
Facebook Account Delete Kaise Kare
स्टेप #1: सबसे पहले आप triangle की उपर क्लिक करे.

स्टेप #2: निचे settings पर क्लिक करे.

स्टेप #3: Left corner में Your facebook information पर क्लिक करे.

स्टेप #4: Delete your account and information पर क्लिक करे.

स्टेप #5: Finally निचे delete account पर क्लिक करके आपका अकाउंट permanently delete कर सकते है.

एक बात जरुर याद रखे की जब आप facebook अकाउंट को delete करना चाहते है तब आपका अकाउंट की सारे information को download your information पर क्लिक करके डाउनलोड कर लीजिए.
Facebook Account Deactivate Kaise Kare
स्टेप #1: सबसे पहले आप अपना facebook अकाउंट को open करे और triangle की उपर क्लिक करे.
स्टेप #2: निचे settings की उपर क्लिक करे.
स्टेप #3: Left corner में general की उपर क्लिक करे.
स्टेप #4: उसके बाद manage account की उपर क्लिक करे.

स्टेप #5: Manage account पर क्लिक करने की बाद नया एक page ओपेन होगा, यहां आप Deactivate your account पर क्लिक करके आपका अकाउंट deactivate कर सकते है.

Facebook Account Delete Karne Ki Fayde
अगर आप facebook अकाउंट को delete कर देती है तो इसको कभी भी recovery नहीं कर पाएंगे. आपका अकाउंट में जितने भी information रहती है यह सब पूरी तरह से remove हो जाती है.
इसलिए facebook ने आपका information को 90 दिन के लिए backup system में स्टोर करके रख देती है. अगर आप चाहे तो 90 दिन के अंदर आपका अकाउंट recovery कर पाएंगे लेकिन 90 दिन के बाद आप अकाउंट को recovery नहीं कर सकते है क्यूंकि, आपका सारे “information” facebook का backup system से permanently remove हो जाती है.
Facebook Account Deactivate Karne Ki Fayde
जब आप अकाउंट को deactivate करती है तब आपका अकाउंट की timeline, posts, photos, friend list और about भी hidden हो जाती है.
Facebook ने आपका सारे information save करके रख देती है, जब आप चाहे अकाउंट को reactive करना तब आप आसानी से कर सकते है.
तो दोस्तों मैंने आपको बताया है की Facebook Account Delete Kaise Kare या Deactivate कैसे करे जो आपको जानना बहुत ही जरुरी था.
मेरी इस पोस्ट आपको कैसे लगा जरुर मुझे कमेंट करके बताइए. अगर इस पोस्ट के बारे में आपका कोई भी सुझाब है तो भी मुझे बता सकते है.
मुझे उम्मीद है आप इस पोस्ट पढ़के समझ गया है की Facebook Account Delete Kaise Kare या Deactivate कैसे करे.
इस पोस्ट को Social Media जैसे Facebook, Twitter, और WhatsApp के माध्यम से आपका दोस्तों के साथ Share कीजिए.
आज के लिए इतना ही, मिलते है नई एक पोस्ट के साथ.
आपका दिन शुभ हो! धन्यवाद!