इस आर्टिकल में मैंने आपको बताने वाला हूँ की Fastag Recharge Kaise Kare. अगर आप Fastag रिचार्ज करना सीखना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
Fastag को रिचार्ज करना बहुत आसान काम है, लेकिन कुछ लोग इसके बारे में नहीं जानते है इसलिए उनको यह थोड़ा मुश्किल काम लगता है।
Contents
Fastag Recharge Kaise Kare
अगर आप Fastag रिचार्ज करना नहीं जानते है तो नीचे दिए गयी वीडियो देखके इसको सीख सकते है।
मुझे उम्मीद है आप उपर दिए गयी वीडियो देखके जान गयी है की Fastag Recharge Kaise Kare.
—————
Fastag Recharge Kaise Kare (Text)
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि FASTag अनिवार्य हो गया है। मोबाइल से फास्टैग रिचार्ज कराना बहुत ही आसान है। इस फास्टैग से समय और पैसे दोनों की बचत होती है।
फास्टैग के बिना वाहन का टोल टैक्स चार्ज अधिक होता है। मोबाइल से फास्टैग रिचार्ज कराना बहुत ही आसान है।
इस फास्टैग से समय और पैसे दोनों की बचत होती है। फास्टैग के बिना वाहन का टोल टैक्स चार्ज अधिक होता है।
फास्टैग क्या है
शुल्क भुगतान आमतौर पर केवल नकद प्रदान करके किया जाता है। लेकिन, फिलहाल टोल टैक्स देने के लिए एक नई डिजिटल प्रक्रिया शुरू हो गई है और वह है फास्टैग।
FASTag हाईवे पर चलने वाले वाहनों से टोल टैक्स के लिए एक इलेक्ट्रॉनिक तकनीक है, जिसमें RFID का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी मदद से अब आप बिना कैश ट्रांजैक्शन किए अपने टूल टैक्स का भुगतान कर सकेंगे।
Fastag Recharge Kaise Kare
उन सभी वाहनों के लिए फास्टैग को सही समय पर रिचार्ज करवाना जरूरी है, जिनके पास फास्टैग है। Fastag को रिचार्ज करने के कई तरीके और साधन हैं। सबसे बड़ा माध्यम बैंक और स्मार्टफोन एप्लीकेशन हैं।
PhonePe Se Fastag Recharge Kaise Kare
सबसे आसान तरीका है PhonePe ऐप से FASTag को रिचार्ज करना। यह बहुत अच्छा और तेज़ ऐप है। फोनपे से मोबाइल रिचार्ज। आप बैंक बैलेंस, मनी ट्रांसफर, डीटीएच रिचार्ज, गैस बुकिंग, बिल भुगतान जैसे सब कुछ कर सकते हैं।
1. फोनपे ऐप खोलें। फिर कई रिचार्ज करने का विकल्प मिलेगा।
2. वहां आपको फास्टैग रिचार्ज का विकल्प मिलेगा। उस पर क्लिक करें और खोलें।
3. अब वहां Add New VEHICLE पर क्लिक करें।
4. फिर उन सभी FASTag बैंकों की नाम सूची आ जाएगी।
5. जिस बैंक से आपने फास्टैग बनवाया है। उस बैंक का नाम चुनें।
6. फिर एक खाली बॉक्स दिखाई देगा। इसमें अपना वाहन नंबर दर्ज करें। और कन्फर्म पर क्लिक करें।
7. फास्टैग में जितनी राशि का रिचार्ज करना चाहते हैं, उसे दर्ज करें।
8. आखिरी में Pay या Send पर क्लिक करें। आपको FASTag में सफलतापूर्वक रिचार्ज किया जाएगा।
Paytm Se Fastag Recharge Kaise Kare
1. पेटीएम से फास्टैग रिचार्ज के लिए सबसे पहले पेटीएम के फास्टैग पेज पर जाएं।
2. यहां उस बैंक का चयन करें जिसके साथ आपने अपना FASTag खाता लिंक किया है।
3. अब अपना वाहन नंबर दर्ज करें।
4. इसके बाद ‘आगे बढ़ें’ के बटन पर क्लिक करें।
5. अब आप अपनी इच्छानुसार रिचार्ज कर सकते हैं।
Gpay Se Fastag Recharge Kaise Kare
1. सबसे पहले Gpay ऐप को ओपन करें। वहां फास्टैग पर क्लिक करें। वहां FASTag Bank का नाम दिखाई देगा। जिस बैंक का FASTag आपने बनाया था।
2. अब ऊपर लिंक अकाउंट पर क्लिक करें।
3. फिर वाहन नंबर और नाम दर्ज करें और लिंक अकाउंट के बटन पर क्लिक करें।
4. आपका FASTag बैंक लिंक हो जाएगा।
5. अब आप FASTag में राशि का रिचार्ज करना चाहते हैं। उसे रिचार्ज करो।
SBI Se Fastag Recharge Kaise Kare
1. SBI onlinesbi.com के आधिकारिक FASTag पोर्टल पर जाएं।
2. अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें।
3. वह राशि दर्ज करें जिसे आप अपने FASTag से रिचार्ज करना चाहते हैं।
4. आपको अपनी इच्छा के अनुसार इंटरनेट बैंकिंग / डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / ई-वॉलेट / यूपीआई के माध्यम से भुगतान का चयन करना होगा।
भुगतान करने पर, राशि आपके FASTag खाते में सफलतापूर्वक जमा हो जाएगी।
ICICI Se Fastag Recharge Kaise Kare
आईसीआईसीआई फास्टैग की आधिकारिक वेबसाइट से फास्टैग रिचार्ज करने के लिए, आपके पास आईसीआईसीआई बैंक से जारी फास्टैग होना चाहिए।
अगर आप आईसीआईसीआई फास्टैग का इस्तेमाल करते हैं तो आप फास्टैग को निम्न तरीके से रिचार्ज कर सकते हैं।
1. सबसे पहले इस आईसीआईसीआई फास्टैग लिंक को ब्राउजर में खोलें।
2. इसके बाद अगर आपने इंडिविजुअल अकाउंट बनाया था तो इंडिविजुअल लॉग इन में और अगर आपने कॉरपोरेट अकाउंट बनाया है तो कॉरपोरेट लॉग इन पर क्लिक करें।
3. इसके बाद अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालें और फिर लॉग इन पर क्लिक करें।
4. अब सबसे ऊपर Payments > Recharge Account पर क्लिक करें।
5. इसके बाद Pay to Fastag Account के विकल्प को चुनें, इसके बाद आप जिस राशि का रिचार्ज करना चाहते हैं उसे राशि सहित दर्ज करें।
6. इसके बाद उसी पेज में पेमेंट मेथड को सेलेक्ट करें। इसमें भी आपको इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और यूपीआई का विकल्प मिलता है। इसके बाद जारी रखें पर क्लिक करें।
7. इसके बाद पेमेंट करें और आपका आईसीआईसीआई फास्टैग रिचार्ज हो जाएगा।
HDFC Se Fastag Recharge Kaise Kare
1. एचडीएफसी बैंक के फास्टैग पेज पर जाएं।
2. आपको रिटेल लॉगइन, कॉरपोरेट लॉगइन या कन्सेशनेयर लॉगइन में से एक विकल्प चुनना होगा।
3. अब आगे बढ़ें बटन पर क्लिक करें।
4. अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें।
5. वह राशि दर्ज करें जिसे आप अपने FASTag खाते में डालना चाहते हैं।
6. अब आप अपनी पसंद के इंटरनेट बैंकिंग/डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड/ई-वॉलेट/यूपीआई के जरिए भुगतान कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: