इस आर्टिकल में मैंने आपको बताऊंगा की Phone Ki Speed Kaise Badhaye. अगर आप फ़ोन की स्पीड बढ़ाने के बारे में जानना चाहते है तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
जब नई मोबाइल खरीद किया जाता है तब मोबाइल बहुत फ़ास्ट चलता है, लेकिन जब मोबाइल पुराना होता है तब यह धीरे धीरे स्लो होना लगता है। मोबाइल स्लो होने के बाद लोग अलग अलग तरीके को अपनाते है स्पीड बढ़ाने के लिए।
Contents
- Phone Ki Speed Kaise Badhaye
- Clear Cache Junk File – Phone Ki Speed Kaise Badhaye
- Off Animation Scale – Phone Ki Speed Kaise Badhaye
- Update Phone and Apps – Phone Ki Speed Kaise Badhaye
- Uninstall Unused Apps – Phone Ki Speed Kaise Badhaye
- On Developer Options – Phone Ki Speed Kaise Badhaye
- Reset Mobile Phone – Phone Ki Speed Kaise Badhaye
- Use Good Quality SD card – Phone Ki Speed Kaise Badhaye
- Simple Home Screen – Phone Ki Speed Kaise Badhaye
- Phone Ki Speed Kaise Badhaye (Video)
Phone Ki Speed Kaise Badhaye

आप समझ गए थे कि रैम के इस्तेमाल से फोन धीमा हो रहा था, लेकिन एक और कारण है जो आपके फोन की मेमोरी (इंटरनल या एक्सटर्नल) है।
दरअसल, आप फोन में जो कुछ भी करते हैं, वह आपके फोन की मेमोरी से होता है, जैसे अगर आपने कोई वीडियो या फोटो या कुछ भी चलाया तो स्टोर आपके फोन की मेमोरी में होगा और अगर मेमोरी क्वालिटी खराब है तो स्पीड धीमी होगी।
तेज गति से कार्य करना समय की आवश्यकता बन गई है। इसलिए आज लोगों को हर जगह तेज रफ्तार की आदत हो गई है। जैसे तेज गति से यात्रा करना, डाटा ट्रांसफर करना या मोबाइल में तेज इंटरनेट चलाना।
जब हमारा मोबाइल भी नया होता है तो यह बहुत तेजी से काम करता है। समय के साथ मोबाइल के काम करने की स्पीड थोड़ी धीमी हो जाती है।
Clear Cache Junk File – Phone Ki Speed Kaise Badhaye
मोबाइल की स्पीड धीमी होने का एक कारण मोबाइल में कैश्ड फाइल्स का जमा होना है, कैश्ड फाइल्स के जमा होने से मोबाइल की इंटरनल मेमोरी फुल हो जाती है, लेकिन हम कैश्ड को क्लियर करके मोबाइल की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।
मोबाइल सेटिंग में जाएं। अब स्टोरेज पर क्लिक करें। नीचे स्क्रॉल करें और थोड़ा नीचे आएं और Clear Cached Data पर क्लिक करें, आप Application Manager में जाकर भी Cached Data को Clear कर सकते हैं।
Off Animation Scale – Phone Ki Speed Kaise Badhaye
जब भी हम मोबाइल में कोई ऐप खोलते हैं तो एनिमेशन की वजह से एनिमेशन आता है, ऐप्स को खुलने में समय लगता है, लेकिन इन एनिमेशन को बंद करके हम मोबाइल की स्पीड बढ़ा सकते हैं।
सबसे पहले एंड्रॉइड फोन की सेटिंग में जाए।
डेवलपर पऑप्शन पर क्लिक करें।
विंडो एनिमेशन स्केल पर क्लिक करें।
एनिमेशन स्केल 10x पपर क्लिक करें।
वहा एनिमेशन ऑफ कर दीजिये।
Update Phone and Apps – Phone Ki Speed Kaise Badhaye
समय-समय पर अपने मोबाइल और मोबाइल में आपके द्वारा उपयोग किए जाने वाले ऐप्स को अपडेट करना बहुत जरूरी है। मोबाइल को अपडेट करने से आपको मोबाइल के लेटेस्ट फीचर मिलते हैं।
Uninstall Unused Apps – Phone Ki Speed Kaise Badhaye
जब भी आप कोई नया मोबाइल खरीदते हैं तो उसमें पहले से ही बहुत सारे एप्लिकेशन इंस्टॉल होते हैं, वे मोबाइल कंपनी द्वारा पहले से इंस्टॉल किए जाते हैं। और आप इन सभी एप्लिकेशन का उपयोग नहीं करते हैं, इनमें से कुछ एप्लिकेशन ऐसे हैं जिनका हम उपयोग करते हैं।
अगर आप उन एप्लीकेशन का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो उन्हें रखने का कोई फायदा नहीं है और वे आपके मोबाइल की स्पीड को स्लो कर देते हैं। इसलिए आपको अपने मोबाइल फोन से ऐसे ऐप्स को अनइंस्टॉल कर देना चाहिए।
On Developer Options – Phone Ki Speed Kaise Badhaye
Developer Options में जाने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल की Settings में जाएं और About Phone पर क्लिक करें। डेवलपर विकल्प मोबाइल ब्रांड के अनुसार, फ़ोन के बारे में विभिन्न स्थानों से सक्रिय हो सकता है।
उसके बाद आपको विंडो एनिमेशन स्केल, ट्रांजिशन एनिमेशन स्केल और एनिमेटर ड्यूरेशन स्केल के विकल्प दिखाई देंगे। आप इन तीनों को बंद कर दें।
Reset Mobile Phone – Phone Ki Speed Kaise Badhaye
बताए गए सभी तरीकों को फॉलो करने के बाद भी अगर आपके मोबाइल की स्पीड नहीं बढ़ रही है तो आपको अपने मोबाइल को एक बार रीसेट कर लेना चाहिए यानि फैक्ट्री रिसेट, मोबाइल को फैक्ट्री में रीसेट करने से मोबाइल उसी हालत में आता है जिसमें आपने खरीदा है मोबाइल को फैक्ट्री में रिसेट करने से अगर आपके मोबाइल में वायरस है तो वह भी डिलीट हो जाएगा।
Use Good Quality SD card – Phone Ki Speed Kaise Badhaye
लोग मोबाइल की स्टोरेज बढ़ाने के लिए एसडी कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। पैसे बचाने के लिए लोग छोटे कंपनी की मेमोरी ले लेते हैं, यह मेमोरी आपके मोबाइल को स्लो कर देती है। इसलिए हमेशा अच्छी क्वालिटी का मेमोरी कार्ड इस्तेमाल करें।
Simple Home Screen – Phone Ki Speed Kaise Badhaye
आपको बता दें कि अगर आप भी मोबाइल स्क्रीन पर बहुत सारे विजेट और एनिमेशन वॉलपेपर का इस्तेमाल करते हैं तो आपको इसे हटा देना चाहिए क्योंकि यह भी आपके मोबाइल को धीमा करने का एक बहुत ही बड़ा कारण है। अपने Mobile के Home पर कम से कम Widgets का प्रयोग करें। अगर आप अपने मोबाइल की स्पीड बढ़ाना चाहते हैं तो आपको मोबाइल की होम स्क्रीन को सिंपल रखना चाहिए।
Phone Ki Speed Kaise Badhaye (Video)
अगर आप मोबाइल के स्पीड बढ़ाने के बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो नीचे दिए गयी वीडियो देख सकते है।
मुझे उम्मीद है आप ऊपर दिए गयी वीडियो देखके जान गयी है की Phone Ki Speed Kaise Badhaye.