हैलो दोस्तों, आज मैंने इस पोस्ट में बात करने वाला हूं twitter क्या है और Twitter Account Kaise Banaye. बहुत सारे लोग twitter के बारे में नहीं जानते है की twitter क्या होता है या twitter इस्तेमाल कैसे करें.
इस पोस्ट आप अंत तक जरुर पढ़ें ताकि twitter के बारे में किसी तरह की सवाल ना रहे.
Contents
Twitter Kya Hai – Twitter Account Kaise Banaye
Twitter एक news और social media वेबसाइट है जो पहले सिर्फ अमेरिका में सर्विस देता था. अभी के टाइम twitter पुरे दुनिया में सर्विस प्रोवाइड करती है.
Twitter में यूजर संदेश पोस्ट कर सकते है और दुसरे लोगों की संदेश को पढ़ सकते है जिसको “tweet” कहा जाता है.
जब पहले twitter को लांच किया गया था तब tweet करने के लिए सिर्फ 140 शब्द सीमित था, लेकिन नवंबर 7, 2017 सन में twitter इस 140 शब्द को बढ़ाके 280 शब्द बनाया है.
Twitter में यूजर पसंदीदा लोगों को फॉलो कर सकते है, और अपने tweet के साथ साथ दुसरे लोगों की tweet को like, कमेंट और share कर सकते है.
Twitter Account Kaise Banaye
Twitter अकाउंट बनाने के लिए आपका एक email id की जरुरत होगी, अगर आपका email id नहीं है तो आप मोबाइल नंबर देकर twitter अकाउंट बना सकते है.
नीचे दिए गयी स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से twitter अकाउंट बना सकते है.
स्टेप #1. सबसे पहले आप ब्राउज़र ओपेन करके टाइप कीजिए twitter.com और उसके बाद सर्च करें.

स्टेप #2. अब एक नई page ओपेन होगा, आप sign up पर क्लिक करें.

स्टेप #3. Sign up पर क्लिक करने के बाद और एक page ओपेन होगा, इस page पर आप सही से अपना जानकारी डाले.
1. Name पर आपका नाम डाले जिस नाम से आप twitter अकाउंट बनाना चाहते है.
2. Phone पर आपका मोबाइल नंबर डाले जिस नंबर से twitter अकाउंट बनाना चाहते है.
3. अगर आप चाहे email id से अकाउंट बनाना तो आप use email instead पर क्लिक करें.
4. उसके बाद next पर क्लिक करें.

स्टेप #4. Next पर क्लिक करने के बाद नई एक page ओपेन होगा आप सिर्फ sign up पर क्लिक करें.

स्टेप #5. Sign up पर क्लिक करने के बाद आपके पास एक email आएगा या मोबाइल पर एक कोड आएगा. आप इस कोड को verification code पर डालके next पर क्लिक करें.

Next पर क्लिक करने के बाद आपका twitter अकाउंट बन जाएगी. उसके बाद twitter ने आपके पास कुछ जानकारी मांगेंगी, अगर आप चाहे तो डाल सकते है या फिर skip कर सकते है.
यदि आप जानकारी देना चाहते है तो आप नीचे दिए गयी स्टेप्स को फॉलो करें.
स्टेप #6. Twitter अकाउंट बन जाने के बाद twitter ने आपके पास प्रोफाइल फोटो लगाने के लिए बताएगा, आप फोटो लगा सकते है या फिर skip for now पर क्लिक करें.

स्टेप #7. उसके बाद आप your bio पर अपने बारे में जानकारी दे सकते है या skip for now पर क्लिक करें.

स्टेप #8. यहां पर twitter ने आपको कुछ famous लोगों को फॉलो करने के लिए बताएगा, आप आपका पसंदीदा लोगों की नाम सर्च करके फॉलो कर सकते है या फिर ना भी कर सकते है. उसके बाद next पर क्लिक करें, next पर क्लिक करने के बाद आपका twitter अकाउंट पूरी तरह से बन जाएगी.

Twitter कब और किसने बनाया है – Twitter Account Kaise Banaye
Twitter को मार्च 21, 2006 सन में चार लोग मिलके बनाया है. ये चार लोग है Jack Dorsey, Noah Glass, Biz Stone और Evan Williams.
Twitter को जुलाई 15, 2006 सन में अमेरिका में लांच किया गया था. इसको बनाने के लिए java, ruby, scala और javascript भाषा को इस्तेमाल किये गया है.
अभी के टाइम twitter का EC “Omid Kordestani”, CEO “Jack Dorsey” और CFO “Ned Segal”.
Twitter की कंपनी में लगभग 3,900 कर्मचारी काम कर रही है और उसकी 25 से ज्यादा ऑफिस है पूरी दुनिया में.
लेकिन उसकी मुख्यालय San francisco, California, US में स्थित है.
तो दोस्तों मैंने आपको बताया है की twitter क्या है, Twitter Account Kaise Banaye और Twitter को कब किसने बनाया था.
इस पोस्ट आपको कैसे लगा जरुर मुझे कमेंट करके बताइए. अगर इस पोस्ट के बारे में आपका कोई भी सुझाब है तो भी मुझे बता सकते है.
मुझे उम्मीद है आप इस पोस्ट पढ़के समझ गया है की twitter क्या है या Twitter Account Kaise Banaye.
इस पोस्ट को Social Media जैसे Facebook, Twitter और WhatsApp के माध्यम से आपका दोस्तों के साथ Share करें.
आजके लिए इतना ही, मिलते है नई एक पोस्ट के साथ.
आपका दिन शुभ हो! धन्यवाद!